iPhone 16 Pro आ सकता है दो कलर ऑप्शन्स में, X (Twitter) पर सामने आईं दो तस्वीरें
iPhone 16 Pro : एप्पल कंपनी की iPhone 16 को लेकर आजकल बहुत सी जानकारी सामने आई है। इसी सिलसिले में अब इस सीरीज के Pro और Pro Max मॉडल को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि इन डिवाइस को दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि इस डिवाइस को 2024 की दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर अब एक नया लीक सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि आने वाले iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में दो नए कलर ऑप्शन्स मिलेंगे. लीकस्टर Majin Bu के अनुसार, नए iPhone 16 Pro मॉडल “डेजर्ट टाइटेनियम” और “टाइटेनियम ग्रे” कलर ऑप्शन्स में आ सकते हैं.
Based on the information I was able to find, the new colors of the iPhone 16 Pro could be
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) February 19, 2024
Desert Yellow (Desert Titanium) similar to the gold of the iPhone 14 Pro but deeper and heavier
Cement Gray (Titanium Gray) a shade of space gray similar to that used on iPhone 6. Other… pic.twitter.com/BWlYwAquS8
दो कलर ऑप्शन में आएगा iPhone 16
- जानकारी के लिए आपको बता दे, कंपनी नए आईफोन को दो कलर ऑप्शन में लाने की तैयारी में है। फिलहाल स्मार्टफोन के लीक हुए रेंडर फोन को नए ग्रे और गोल्ड फिनिश में पेश किया जा सकता है।
- आपको बता दे की, आईफोन 15 प्रो मॉडल गोल्ड कलर में उपलब्ध नहीं हैं और इन iPhone मॉडल को टाइटेनियम चेसिस के साथ चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 16 प्रो को डेजर्ट टाइटेनियम और टाइटेनियम ग्रे कलरवेज में लॉन्च किया जा सकता है।
- बता दें कि नया डेजर्ट टाइटेनियम (डेजर्ट येलो) कलर ऑप्शन आईफोन 14 प्रो मॉडल पर उपलब्ध गोल्ड कलर जैसा दिखता है पिछले साल के आईफोन 15 प्रो मॉडल अपने पूर्ववर्तियों के विपरीत, गोल्ड फिनिश में नहीं आए थे।
यह भी पढ़े : iPhone 14 Discount Offer : आईफोन 14 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट ऑफर, Flipkart पर सिर्फ इतना में मिल रहा हैं
आईफोन 15 प्रो के कलर ऑप्शन
- काला टाइटेनियम
- सफेद टाइटेनियम
- नीला टाइटेनियम
- प्राकृतिक टाइटेनियम
1 thought on “iPhone 16 Pro आ सकता है दो कलर ऑप्शन्स में, X (Twitter) पर सामने आईं दो तस्वीरें”