Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के चंद मिनट के टीजर में ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखे Salman Khan, देखे वीडियो
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : शाहरुख खान के लिए आज बेहद खुशी का दिन है। आज सिनेमाघरों में उनकी फिल्म पठान रिलीज हो गई है। एक तरफ जहां इस फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म का जमकर विरोध भी हो रहा है। वहीं दूसरी ओर आज सलमान खान के लिए भी काफी खुशी का दिन है। एक तरफ जहां पठान रिलीज हुई है, वहीं दूसरी तरफ सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान का टीजर भी रिलीज हो गया है।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
खास बात है कि सलमान ना केवल Shahrukh Khan की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) में केमियो में है बल्कि अपनी दोस्ती को और गहरी करने के लिए सलमान खान ने ‘पठान’ फिल्म के दिन ही थियेटर में अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर रिलीज किया. फिल्म का टीजर थियेटर में रिलीज करने के बाद सलमान खान ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़े : Pathaan की रिलीज के बाद शाहरुख खान का है ये प्लान, ट्विट कर फैन को बताया- मैं बच्चों के साथ!
एक्शन से भरपूर
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan टीजर में सलमान खान (Salman Khan) कभी लंबे बालों में तो कभी शॉर्ट हेयर में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म के डायलॉग भी अच्छे हैं. फिल्म में सलमान खान लुंगी पहनकर डांस करते हुए भी दिखे. इसके साथ ही फिल्म में कई और सीन्स साउथ के लुक में है. यानी कि फिल्म को हिट बनाने के लिए इसमें साउथ फिल्मों का भी तड़का लगाया है.
Sahi ka hoga sahi, galat ka hoga galat, #KisiKaBhaiKisiKiJaanTeaser out now…https://t.co/ezvihELnMM@VenkyMama @hegdepooja @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @siddnigam_off @jassiegill @ishehnaaz_gill @palaktiwarii @vinalibhatnaga1
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 25, 2023
यह भी पढ़े : बेशरम रंग पर Deepika Padukone ने पहली बार खोली जुबान, कहा- गाना बहुत मुश्किल था लेकिन
रोमांस करती दिखीं पूजा हेगड़े
टीजर में Salman Khan को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, इससे पहले भी भाईजान दबंग खान कई फिल्मों में एक्शन करते देखे गए हैं, लेकिन किसी का भाई किसी की जान में वह पूजा हेगड़े संग रोमांस के साथ शहनाज गिल के साथ भी नजर आने वाले हैं। टीजर (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में सलमान का दमदार एक्शन और पावरफुल फरफॉर्मेंस देखने के बाद आप उनपर से नजरें नहीं हटा पाएंगे।