December 3, 2024

करोड़ों किसानों को कब मिलेगी पीएम किसान की अगली किस्त? 16वीं किस्त के पहले करा लें ये जरुरी काम

PM Kisan 16th Installment

PM Kisan 16th Installment : पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी किसानों के बेहद जरूरी खबर है. भारत सरकार द्वारा 16वीं किस्त जारी करने का काम तेइ से चल रहा है. किसानों को हर साल पीएम किसान निधि योजना के तहत तीन किस्त हर चार महीने में मिलती हैं. हालांकि जानकारी के लिए आपको बता दे, इसके लिए सभी किसान भाइयो को ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना अनिवार्य है.

अगर कोई किसान ई-केवाईसीनहीं करता हैं तो 16वीं किस्त के 2,000 रुपये बैंक खाते में जमा नहीं होंगे. इसलिए सभी योग्य पात्र किसान समय रहते अपनी ई-केवाईसी करवाना (PM Kisan 16th Installment) सुनिश्चित करें ताकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके.

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी लाभार्थी किसान भाइयो को हर 4 महीने में 2000 रुपए दिए जाते हैं. इस तरह से हर साल ये राशि 6000 रुपए है. इसे सीधे किसान भाइयो के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. साल में कुल 3 किस्त प्रधानमंत्री मोदी खुद बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं. केंद्रीय बजट 2023-24 में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11.4 करोड़ किसानों को 2.2 लाख करोड़ रुपए का नकद हस्तांतरण किया गया.

आप खुद से कर सकते ई-केवाईसी (PM Kisan 16th Installment)

  • PM Kisan Mobile App द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं.
  • PM Kisan मोबाइल ऐप Google Play Store पर उपलब्ध है.

  • किसान CSC (Common Service Centre) के द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) करवा सकते हैं.
  • किसान pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.

CSC से भी करा सकते हैं ई-केवाईसी (PM Kisan 16th Installment)

किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) दोनों करवा सकते हैं. वहां के कर्मचारी आपको इस प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देंगे और आपको पहचान जांचने की प्रक्रिया बताएंगे.

कब आएगी पीएम किसान की 16वी किस्त?

PM Kisan की 16th Installment जनवरी-फरवरी 2024 में आनी है. जानकारी के लिए आपको बता दे की, इसकी तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में 16वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे. इसमें 13 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को फायदा मिल सकता है. हालांकि, इससे पहले ekyc के नियम और दूसरे मानक पूरे करने वालों को ही पैसा मिलेगा.

Leave a Reply