October 15, 2024

PM Kisan Tractor Yojana : ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार किसानों को दे रही है 50% तक सब्सिडी, यहां जाने कैसे करें आवेदन

PM Kisan Tractor Yojana

PM Kisan Tractor Yojana : देश में किसानों की स्थिति को सुधारने और उनको किसानों के खाते में सालाना डाले जाते है 6000 रुपये: बता दें की किसानों को खेती के लिए कई तरह की मशीनों की भी जरूरत पड़ती है। ऐसे में किसानों की मदद के लिए Modi Government ने ट्रैक्टर खरीदने पर Subsidy दे रही है। वहीं यह Subsidy पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत दी जा रही है।

PM Kisan Tractor Yojana

दरअसल, किसानों को खेती के लिए ट्रैक्टर बेहद जरूरी है, लेकिन देश में कई किसान ऐसे हैं, जिनके पास आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते Tractor नहीं है। ऐसी विकट परिस्थिति में उन्हें Tractor किराए पर लेना पड़ता है या बैलों का उपयोग करते हैं। ऐसे में Government किसानों की मदद के लिए ये पीएम किसान ट्रैक्टर योजना लेकर आई है। बता दें की पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत किसानों को आधे दाम पर Tractor मुहैया कराएगी।

Read Also : बेटी की शादी के लिए चाहिए 65 लाख रुपये, इस योजना में अभी से शुरू कर दें निवेश

50 फीसदी मिलेगी सब्सिडी (PM Kisan Tractor Yojana)

बताते चलें की किसानों को Tractor खरीदने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) सब्सिडी मुहैया कराती है। पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत किसान किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर आधे दाम पर खरीद सकते हैं। बाकी का आधा पैसा केंद्र सरकार (Central Government) सब्सिडी के तौर पर देती है।

आपको बता दें की इसके अलावा कई राज्य सरकारें यानि State Governments भी किसानों को अपने-अपने स्तर पर ट्रैक्टरों पर 20 से 50 % तक सब्सिडी मुहैया कराती है।

कैसी उठाएं इस योजना का लाभ?

केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से ये सब्सिडी 1 ट्रैक्टर खरीदने पर ही दी जाएगी। अगर आप भी PM Kisan Tractor Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी दस्तावेज के रूप में किसान के पास Aadhar Card, जमीन के कागज, Bank Details, Passport Size Photo होनी चाहिए।

Read Also : पीएम किसान में है नाम तो सरकार हर महीने देगी 3,000 रुपये पेंशन, ऐसे उठाएं फायदा

इस योजना के तहत किसान किसी भी नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। इसके अलावा PM Kisan Tractor Yojana का लाभ उठाने हेतु Online Apply करने के लिए हर एक राज्य और केंद्र(State & Central) शासित प्रदेशों ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाए हैं।

[DISCLAIMER: यह आर्टिकल कई वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. The Times Of Hind अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है]

Leave a Reply