September 14, 2024

Solar Rooftop Yojana 2023 : घर पर लगाएं ये सोलर पैनल, सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी

Pm Kusum Solar Yojana

Pm Kusum Solar Yojana गर्मी के मौसम में AC या कूलर चलने के कारण या ठंड के मौसम में गीजर चलने के कारण अधिकांश लोग बिजली बिल से परेशान हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप भी ज्यादा बिजली बिल से परेशान हैं तो तत्काल केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही एक ऐसी योजना का फायदा उठा सकते हैं, जिससे आपको करीब 25 साल तक फ्री बिजली मिल सकती है। दरअसल ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए यदि आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाते हैं तो केंद्र सरकार आपको सब्सिडी दे रही हैं।

क्या हैं सोलर रूफटॉप योजना? (Pm Kusum Solar Yojana)

सोलर रूफटॉप स्कीम देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New & Renewable Energy) की ओर से चलाई जा रही है। कोई भी डिस्कॉम के पैनल में शामिल किसी भी विक्रेता से अपने घर की छत पर Solar Panel Install करवा सकता है। इसके बाद में सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत यदि आप डिस्कॉम में शामिल विक्रेता से सोलर पैनल लगाते हैं, तो रूफटॉप सोलर का 5 साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी उनकी होती है।

Read Also : 13 करोड़ किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन जारी हो सकती है 13वीं किस्त

घर के लिए कितने सोलर पैनल की जरूरत

यदि आप सोलर पैनल के जरिए घर की जरूरतों की पूर्ति के लिए बिजली उत्पादन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको घर में चलने वाले बिजली उपकरणों की लिस्ट बनानी होगी। आमतौर पर एक मध्यमवर्गीय परिवार में 2-3 पंखे, 1 फ्रिज, 6-8 LED लाइट, 1 पानी की मोटर और TV, कूलर, प्रेस जैसे उपकरण चलाए जाते हैं। ऐसे में हर दिन आपको 6 से 8 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ेगी। 6 से 8 यूनिट रोजाना उत्पादन के लिए 2 किलोवाट के Solar Panel अपने घर की छत पर इंस्टॉल करवा सकते हैं।

कैसे करे योजना के लिए आवेदन करें

  • https://solarrooftop.gov.in/ पर Click करें.
  • Apply For Solar Rooftop पर जाएं.
  • एक और New Page खुलेगा, यहां राज्य के अनुसार लिंक का चयन करें।
  • इसके बाद फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें सारी Details भर दें।
  • Subsidy की राशि सोलर पैनल (Pm Kusum Solar Yojana) लगाने के 30 दिनों के भीतर डिस्कॉम द्वारा हितग्राही के खाते में डाल दी जाती है।

छत पर कौन से सोलर पैनल लगाएं

सोलर पैनल भी इन दिनों बाजार में अलग-अलग Technology वाले उपलब्ध हैं। जानकारों के मुताबिक Mono PERC Bifacial Solar Panel फिलहाल नए टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल (Pm Kusum Solar Yojana) हैं, इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ से Power Generator होता है और एक परिवार की रोजाना जरूरत को पूरा करने में सक्षम होते हैं।

Read Also : Confirm Ticket: 2 मिनट में बुक करें ट्रेन की तत्काल टिकट, हर बार मिलेगी कंफर्म सीट

कितना आएगा खर्च? (Pm Kusum Solar Yojana)

इसे उदाहरण के जरिए आप समझ सकते हैं। यदि आप 2 किलो किलोवाट का सोलर पैनल छत पर लगवा रहे हैं तो इसका खर्च करीब 1.20 लाख रुपए आएगा। इसमें 40 फीसदी की सब्सिडी मिल जाएगी तो लागत घट कर 72 हजार रुपए रह जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से आपको 48,000 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी। सोलर पैनल करीब 25 साल तक सर्विस देते हैं। यदि आप एक बार सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो करीब 25 साल तक आपको बिजली बिल भरने का टेंशन नहीं रहेगा।

योजना के तहत 40 फीसदी मिलती है सब्सिडी

सोलर रूफटॉप स्कीम के तहत सोलर पैनल लगवाने पर 40 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाती है। अगर 3 किलोवाट तक का सोलर रूफटॉप पैनल (Pm Kusum Solar Yojana) लगाते हैं, तो केंद्र सरकार 40 फीसदी तक सब्सिडी देगी। वहीं यदि आप 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाते हैं तो 20 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।

Leave a Reply