October 14, 2024

PM Kisan 16th Installment date : इस दिन जारी हो सकती हैं पीएम क‍िसान की 16वीं क‍िस्‍त, करोड़ों क‍िसानों को म‍िलेगा पैसा

PM Kisan 16th Installment date

PM Kisan 16th Installment date: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के किसानों के लिए गुड न्यूज है. 16वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है. 16वीं किस्त का पैसा जल्द ही उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. सरकार ने इसकी तारीख का औपचारिक ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे.

कब जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्त?

अगर आपको भी पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की क‍िस्‍त का इंतजार है तो अब यह पूरा होने वाला है. पीएम किसान की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in) पर दी गई जानकारी के अनुसार पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी की जाएगी. केंद्र सरकार की इस महत्‍वाकांक्षी योजना के तहत लाभार्थियों को 6,000 रुपये का सालाना फायदा द‍िया जाता है. इसे दो-दो हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तों में लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर क‍िया जाता है.

यह भी पढ़े : One Village One Crop scheme : देश के किसानों के लिए आ सकती हैं और नई स्कीम, इस योजना से किसानो का आय होगा डबल

ऐसे चेक करें बेन‍िफ‍िश‍ियरी स्‍टेटस (PM Kisan 16th Installment date)

  • सबसे पहले पीएम-किसान न‍िध‍ि की आध‍िकार‍िक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर द‍िए गए ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं.
  • अब ‘बेन‍िफ‍िश‍ियरी स्‍टेटस’ पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप-डाउन मेन्‍यू में जाकर राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव को स‍िलेक्‍ट करें.
  • अब स्‍टेटस देखेने के ल‍िए ‘Get Report’ पर क्लिक करें.

5 साल में दिए गए 2.80 लाख करोड़ रुपए

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 5 साल पूरे हो गए हैं. किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को अब तक 2.80 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं. पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 15 किस्त का पैसा दिया जा चुका है.

यह भी पढ़े : LIC Amritbaal Plan : एलआईसी ने बच्‍चों के ल‍िए पेश क‍िया ‘Amritbaal Plan, इंश्योरेंस कवर के साथ मिलेगा गारंटीड रिटर्न

इस बार 16वीं किस्त जारी की जाएगी. सरकार के ऐलान से किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. 16वीं किस्त का पैसा 28 फरवरी 2024 को रिलीज होगा. 15 नवंबर 2023 को झारखंड (PM Kisan 16th Installment date) के खूंटी से देशभर के 8.11 करोड़ किसानों को 15वीं किस्त के 18.61 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए थे.

1 thought on “PM Kisan 16th Installment date : इस दिन जारी हो सकती हैं पीएम क‍िसान की 16वीं क‍िस्‍त, करोड़ों क‍िसानों को म‍िलेगा पैसा

Leave a Reply