December 21, 2024

Bollywood News : तलाकशुदा Boy Friend से शादी करने जा रही हैं सोनाक्षी सिन्‍हा, जानिए कौन हैं?

sonakshi sinha husband

Sonakshi Sinha Husband : बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। राजकुमार राव-पत्रलेखा और आदित्य सील-अनुष्का रंजन की शादी के बाद अब फैंस रूमर्ड कपल विकी कौशल- कटरीना कैफ और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी को देखने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस अपकमिंग शादी की लिस्ट में अब एक और नाम शामिल हो गया है।

जी हां…. बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की बेटी और ‘दबंग’ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्‍हा (Sonakshi Sinha) की शादी को लेकर खबरें आ रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा भी जल्द ही सेलिब्रिटी मैनेजर बंटी सजदेह से शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। अब फैन्स यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर बंटी सजदेह हैं कौन? जिनसे सोनाक्षी सिन्हा की शादी कर सकती हैं। आइए, जानते हैं बंटी सजदेह की पूरी प्रोफाइल।

Read Also : मुंबई की सड़कों पर कोरियन महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सलमान खान से है बंटी सजदेह का खास नाता (Sonakshi Sinha)

कम ही लोगों को पता है कि बंटी सजदेह का सलमान खान से नजदीकी नाता है। दरअसल वह सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान की पत्नी सीमा सचदेव के भाई हैं। सोनाक्षी की बंटी से अच्छी दोस्ती है और उन्हें कई मौकों पर साथ में पार्टी करते देखा गया है।

विराट कोहली से है दोस्ती

बंटी सजदेह मशहूर सिलेब्रिटी और स्पोर्ट्स मैनेजर कंपनी ‘कॉर्नर स्टोन’ के सीईओ हैं। यह कंपनी कई सिलेब्रिटीज के साथ क्रिकेटर विराट कोहली के डील्स भी मैनेज करती है। इसी कंपनी के जरिए बंटी और विराट कोहली की अच्छी दोस्ती हो गई है। बंटी विराट कोहली के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया (Sonakshi Sinha) पर भी शेयर करते रहते हैं। विराट के अलावा के.एल राहुल और युवराज सिंह से भी बंटी की अच्छी दोस्ती है।

Read Also : उर्फी जावेद ने स्किन कलर की ड्रेस में शूट कराया VIDEO, पहली नजर में देख कन्फ्यूज हो गए लोग

तलाकशुदा हैं बंटी सजदेह (Sonakshi Sinha)

बंटी सजदेह की इससे पहले 2009 में गर्लफ्रेंड अंबिका चौहान के साथ गोवा में शादी हुई थी। इस शादी में सलमान खान भी शामिल हुए थे। हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी। बंटी और अंबिका का तलाक हो गया। इसके बाद बंटी का नाम सुष्मिता सेन, दीया मिर्जा, नेहा धूपिया जैसी कई ऐक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। माना जाता है कि सोनाक्षी और बंटी साल 2012 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

1 thought on “Bollywood News : तलाकशुदा Boy Friend से शादी करने जा रही हैं सोनाक्षी सिन्‍हा, जानिए कौन हैं?

Leave a Reply