December 21, 2024

World Richest Companies: ये हैं दुनिया की टॉप 10 बड़ी कंपनियां, भारत की कोई कंपनी नहीं

World Richest Companies

World Richest Companies: दुनिया की 25 बड़ी कंपनियों की लिस्ट सामने आई है, जिसमें सबसे ज्यादा अमेरिका की कंपनियां शामिल हैं. वहीं भारत का नाम इस लिस्ट में नहीं है. टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में 8 कंपनियां तो सिर्फ अमेरिका की हैं, जिसमें एप्पल से लेकर मेटा तक के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, एक सऊदी अरब और ताइवान की कंपनी है.

Apple (World Richest Companies)

दुनिया की सबसे अमीर कंपनी की बात करें तो इस स्थान पर आईफोन मेकर कंपनी एप्पल है, जिसका कुल मार्केट कैप 2.8 ट्रिलियन डॉलर है. मार्केट बढ़ाने के लिए अभी हाल ही में भारत में इसके दो स्टोर मुंबई और दिल्ली में खोले गए हैं.

Microsoft

दूसरी सबसे अमीर कंपनी माइक्रोसाफ्ट है, जिसका मार्केट कैप 2.4 ट्रिलियन डॉलर है. इसके मालिक बिल गेट्स हैं और ये ​दुनिया के छठवें अमीर व्यक्ति हैं. ये भी अमेरिका की कंपनी है.

यह भी पढ़े : यहां से मिल रहा है iPhone 13 बेहद सस्ता, कीमत पर 23 हजार से ज्यादा की छूट

Aramco

तीसरे नंबर पर सऊदी अरब की कंपनी सऊदी अरामको है, जिसका मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर है. यह तेल रिफाइनरी कंपनी है.

Google

इसके बाद गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट 1.55 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ चौथे स्थान पर है.

Amazon (World Richest Companies)

अमेजन 1.24 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ पांचवें नंबर पर है.

NVIDIA

World of Statistics के डाटा के मुताबिक, छठवें नंबर (World Richest Companies) पर NVIDIA का मार्केट कैप 925 अरब डॉलर

यह भी पढ़े : Tata की इस एसयूवी ने Hyundai Creta के उड़ाए होश, लुक और फीचर्स देख बन जाएगें दीवानें!

बर्कशायर

सातवीं सबसे अमीर कंपनी बर्कशायर का मार्केट कैप 734 अरब डॉलर है.

Tesla (World Richest Companies)

एलन मस्क की टेस्ला आठवें नंबर पर है,​ जिसका मार्केट कैप 711 अरब डॉलर है. इसके बाद मेटा और TSMC कंपनी है.

Leave a Reply