December 3, 2024

Akshara Singh MMS Leak : भोजपुरी एक्ट्रेस का MMS लीक, अब रोते हुए Video शेयर किया : जानें वायरल दावे का सच

Akshara Singh MMS Leak: सोशल मीडिया (Social Media) पर खबर उड़ी है कि भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का कथित प्राइवेट वीडियो भी (Akshara Singh Viral MMS) लीक हो गया है।

इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें लड़का और लड़की आपत्तिजनक स्थिति में हैं। अफवाह सुनकर अक्षरा (Akshara Singh) के फैंस यह बात मानने को तैयार नहीं है कि वीडियो में दिखाई दे रही लड़की अक्षरा (Akshara Singh) हो सकती हैं।

लोगों का कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ हुई होगी. एमएमएस की खबरों के बीच एक्ट्रेस (Akshara Singh) का यूट्यूब पर रोते हुए एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को शेयर करके कहा जा रहा है कि अक्षरा (Akshara Singh) MMS लीक होने के बाद परेशान होकर रो रही हैं।

हालाँकि इन सब वीडियो के बीच सच कुछ और है। दरअसल, कुछ दिनों से एक्ट्रेस (Akshara Singh) के खिलाफ फेक खबरें चलाई जा रही हैं। हकीकत में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का कोई भी एमएमएस वीडियो लीक (MMS Video Leak) नहीं हुआ है

अक्षरा (Akshara Singh) का रोने वाला वीडियो दो साल पुराना है। लेकिन यूट्यूब पर मोज म्यूजिक भोजपुरी चैनल ने एक्ट्रेस (Akshara Singh) का वीडियो 13 September 2022 को Share करते हुए लिखा, अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एमएमएस (MMS) वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ।

वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कहती हैं, तंग करके रख दिया है। जो मुझे पसंद करते हैं वो मुझे हमेशा ही पसंद करेंगे। बेशक मैं कहीं भी जाऊँ और कहीं भी काम करूँ। आप मुझे नहीं रोक सकते। आप बहुत बड़ा नाम हैं तो आप अपना काम कीजिए।

चेहरे पर नकली मुखौटा लगाकर क्यों घूम रहे हैं, रियल बनिए, फेक मत बनिए, सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में ही ये सब क्यों होता है। दूसरी इंडस्ट्री भी तो हैं, वह आगे कहती हैं, पंजाबी, साउथ से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) समेत कई तरह का सिनेमा है।

ये गंदगी सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industries) में ही क्यों है? यहाँ इतनी चीपनेस क्यों है? सब एक-दूसरे के पीछे पड़े हैं, इसको ब्लॉक करते हैं उसको ब्लॉक, उसका गाना आगे नहीं आना चाहिए। कोई दूसरा एक्टर कहीं ज्यादा आगे न निकल जाए, आखिर ये सब क्या है?

Input: OpIndia

Leave a Reply