Bajaj Bikes ने लॉन्च कर दी बेहद सस्ती बाइक, बस 72 हजार है कीमत, फीचर-माइलेज सब धांसू
Bajaj Platina : अगर आप एक सस्ती कम्यूटर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो बाजार में एक नया ऑप्शन जुड़ गया है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारतीय बाजार में अपडेटेड प्लेटिना 110 एबीएस (Platina 110 ABS) लॉन्च की है. 2023 बजाज प्लेटिना 110 एबीएस (Bajaj Platina Price) की भारत में शुरुआती कीमत 72,224 रुपये (एक्स-शोरू, दिल्ली) रखी गई है. खास बात है कि यह 110cc सेगमेंट की पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल है, जो ABS के साथ आती है. कंपनी इस बाइक के साथ 4 कलर ऑप्शन दे रही है.
Read Also : धांसू फीचर्स के साथ जीप ने पेश की एसयूवी मेरिडियन, 11 सेकंड में पकड़ेगी 100 की स्पीड
Engine और Gearbox
नई बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें LED DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17 इंच के व्हील और 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है.
Bajaj Platina 110 ABS के फीचर्स
Platina Bike में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया जाता है. बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो बहुत सारी जानकारी दिखाता है. इसमें आपको गियर पोजिशन, गियर गाइडेंस के अलावा ABS का अलर्ट भी मिलता है.
Read Also : बहुत ही कम किम्मत में Electric Renault Kwid की बाजार में एंट्री, 1 चार्ज में 300 KM तक रेंज
भारतीय बाजार में Platina Bike का मुकाबला Hero Splendor Plus, Honda CD 110 Dream और TVS Star City Plus जैसी बाइक्स के साथ है. प्लेटिना कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है. पिछले महीने इसकी 33,702 यूनिट्स बिकी हैं. नवंबर 2021 में बिकी 60,646 यूनिट्स की तुलना में बिक्री 44.4 फीसदी घटी है.