November 18, 2024

ये 5 कारें जो 2023 में धमाल मचा दी, 4 मारुति और 1 इस कंपनी का मॉडल

Best Selling Cars In 2023

Best Selling Cars In 2023: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के हिस्ट्री में साल 2023 सबसे अच्छा टाइम रहा है क्योंकि 2023 में इंडस्ट्री ने सबसे ज्यादा पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री का रिकॉर्ड बना है. कैलेंडर ईयर 2023 में 41 लाख से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल्स बिके हैं, जो किसी कैलेंडर ईयर में अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. अगर मॉडल्स की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 कारों में 4 मॉडल मारुति सुजुकी के हैं और 1 मॉडल टाटा मोटर्स की ओर से है. हालांकि, टॉप-4 पोजीशंस मारुति सुजुकी की ही हैं और पांचवें नंबर पर टाटा नेक्सन है.

Tata की नेक्सन (Best Selling Cars In 2023)

Tata कंपनी की Nexon कार की 1,70,311 यूनिट्स की बिक्री हुई. नेक्सन कार की कीमत की बात करे तो 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 पीएस/260 एनएम) ऑप्शन है.

यह भी पढ़े : WhatsApp में अब पुराना से पुराना मैसेज को रखे सुरक्षित, एक क्लिक में आएगा सामने

Maruti की Brezza

कंपनी ने Brezza की 1,70,588 यूनिट्स की बिक्री हुई. ब्रेजा कार की कीमत 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (सीएनजी किट ऑप्शन के साथ) है, जो पेट्रोल पर 101 पीएस और 136 एनएम जबकि सीएनजी पर 88 पीएस और 121.5 एनएम आउटपुट देता है.

Maruti Suzuki की Swift (Best Selling Cars In 2023)

Maruti Suzuki कंपनी ने Swift की 2,03,469 यूनिट्स की बिक्री किया हैं. स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.03 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (सीएनजी किट ऑप्शन के साथ) है. यह पेट्रोल पर 90 पीएस/113 एनएम और सीएनजी पर 77.5पीएस/98.5एनएम आउटपुट देता है.

मारुति की Baleno

मारुति कंपनी की Baleno कार की 1,93,989 यूनिट्स की बिक्री हुई. बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन है, जो पेट्रोल पर 90 पीएस और 113 एनएम जबकि सीएनजी पर 77.49पीएस और 98.5एनएम आउटपुट देता है.

Maruti की WagonR (Best Selling Cars In 2023)

मारुति की WagonR कार की 2,01,301 यूनिट्स की बिक्री हुई. वैगन आर की कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.42 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) है. इस कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन- 1-लीटर (67पीएस और 89एनएम) और 1.2-लीटर (90पीएस और 113एनएम) मिलते हैं.

2 thoughts on “ये 5 कारें जो 2023 में धमाल मचा दी, 4 मारुति और 1 इस कंपनी का मॉडल

Leave a Reply