December 21, 2024

Bollywood News : 53 की उम्र में बिकिनी पहन गजब ढाती हैं बाहूबली की मां, दिल थामकर देखिए PHOTOS

Bhagyashree

Bollywood News : देश भर में बाहूबली बनकर छा जाने वाले स्टार प्रभास (Prabhas) एक बार फिर अपनी बिग बजट फिल्म के साथ दर्शकों के बीच आ चुके हैं. फिल्म ‘राधे-श्याम’ (RadheyShyam) रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में प्रभास (Prabhas) की मां का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) भाग्यश्री (Bhagyashree) निभा रही हैं.

भले ही फिल्म में वह हीरो की मां का किरदार निभा रही हैं, रियल लाइफ में भी वह दो बच्चों की मां हैं और दोनों डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन 53 साल की उम्र में भी वह गजब की हॉट लग रही हैं. देखिए उनकी ये तस्वीरें…

ये भी पढ़: ‘कच्चा बादाम’ सिंगर ने अपने एक्सीडेंट पर बना दिया गाना, भड़के यूजर्स बोले- मानसिक संतुलन बिगड़ गया है क्या?

फिल्म राधे-श्याम (RadheyShyam) में प्रभास (Prabhas) की मां का किरदार निभाने वाली भाग्यश्री (Bhagyashree) अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं. 

मलाइका को मात देता है फिगर

मलाइका को मात देता है फिगर

भाग्यश्री का परफेक्ट फिगर और बोल्ड अदाएं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को भी मात देने वाला है. वह सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

Read Also : मुंबई की सड़कों पर कोरियन महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पति संग इस शो में आ रहीं नजर

इन दिनों भाग्यश्री (Bhagyashree) अपने पति हिमालय दसानी के साथ टीवी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रही हैं. 

पति संग इस शो में आ रहीं नजर

ये भी पढ़: उर्फी जावेद ने स्किन कलर की ड्रेस में शूट कराया VIDEO, पहली नजर में देख कन्फ्यूज हो गए लोग

मैंने प्यार किया से किया था डेब्यू (Bhagyashree)

मैंने प्यार किया से किया था डेब्यू

53 साल की हो गई Bhagyashree

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भाग्यश्री 53 साल की हो गई है। भाग्यश्री सलमान खान के साथ भी काम कर चुकी हैं. भाग्यश्री के करियर की बात करें तो उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्मों में एंट्री की थी. 

1 thought on “Bollywood News : 53 की उम्र में बिकिनी पहन गजब ढाती हैं बाहूबली की मां, दिल थामकर देखिए PHOTOS

Leave a Reply