September 14, 2024

Cheapest Electric Car: भारत की 4 सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जो सिंगल चार्ज में देती है 461 किमी रेंज

Electric Car, Tata Nexon Ev, Tata Tigor Ev, MG ZS EV

Electric Car : पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड अब बढ़ने लगी है. हालांकि, मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारें महंगी हैं. लेकिन, इलेक्ट्रिक कारों को चलाने का खर्च कम आता है. इसीलिए लोग इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प को एक्सप्लोर करना चाह रहे हैं. (Tata Nexon Ev, Tata Tigor Ev, MG ZS EV)

ऐसे में अगर आप अपने लिए कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो जाहिर तौर पर आपको पेट्रोल पंप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन, अगर आपका कंसर्न सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीदने का है, तो आज हम आपको कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की देने वाले हैं. इनमें टाटा टिगोर ईवी, टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई कोना और एमजी ZS EV शामिल हैं.

यह भी पढ़े : नई Maruti Alto की पहली साफ-साफ फोटो देखें, पहले से बेहतर लुक और फीचर्स देख मजा आ जाएगा

TATA Tigor EV (Electric Car)

टाटा टिगोर ईवी की कीमत 12.24 लाख रुपये से शुरू होती है. कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 Km प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसमें (TATA Tigor EV) 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है. इसकी रेंज 306km है. कार में 55 kW (74.7 PS) का मोटर है, जो 170 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. कार में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन है.

TATA Nexon EV

टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.54 लाख रुपये से शुरू होती है. कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसमें (TATA Nexon EV) IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है. कार की रेंज 300km से ज्यादा है. कार (Electric Car) में परमानेंट मैग्नेट एसी मोटर है, जो 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.

MG ZS EV

एमजी जैडएस ईवी में 44-kWh का बैटरी पैक है, जो रेगुलर 15 एम्पीयर वॉल सॉकेट से 17-18 घंटों में फुल चार्ज हो जाती है. वहीं, फास्ट चार्जर से यह 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. कार सिंगल चार्ज (Electric Car) पर 419 km की रेंज देती है. ईवी की कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

यह भी पढ़े : Best Mileage Cars: 35KM तक का माइलेज देती है ये कार, खरीद ली तो नहीं होगी पेट्रोल की टेंशन

हुंडई कोना ईवी (Electric Car)

हुंडई कोना ईवी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है. हुंडई कोना ईवी की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू है. ईवी में 39.2 kWh का बैटरी पैक है. कार सिंगल फुल चार्ज पर 452km की रेंज देती है. फास्ट चार्जर से यह एक घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है.

Leave a Reply