December 21, 2024

उर्फी जावेद को लगी ट्रोलर्स की नजर? बुरी तरह सूज गया एक्ट्रेस का चेहरा

Urfi Javed Face Swollen entertainment news Hindi Urfi Javed caught the attention of trollers Badly swollen actress's face

Urfi Javed Lifestyle : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उर्फी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और थोड़ी देर पहले उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Urfi Javed Face Swollen) पर एक वीडियो शेयर की है जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं; एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्फी का चेहरा बुरी तरह सूजा हुआ है जिसकी वजह से उन्हें एक बार में पहचानना मुश्किल हो गया है.

इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद यूं भी अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. सोशल मीडिया पर मॉडल के अजीबोगरीब आउटफिट वाले वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल होते हैं. उर्फी आए दिन किसी न किसी तरीके से सुर्खियों में आती रहती हैं; हेडलाइन्स का हिस्सा बन जाती हैं. इस बार एक्ट्रेस (Urfi Javed Face Swollen) ने अपने किसी स्टेटमेंट, विवाद या फिर कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि अपने चेहरे की वजह से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. आप भी देखें कि आखिर उर्फी के चेहरे को हुआ क्या है…यह भी पढ़े : Urfi Javed की ड्रेस देख लोगों को लगा धक्का! बोले- न्यूड शूट है क्या?

सूज गया उर्फी जावेद का चेहरा (Urfi Javed Face Swollen)

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस का चेहरा बुरी तरह सूजा हुआ है. बता दें टीवी की ये बोल्ड हसीना खुद भी दंग हैं कि उनका चेहरा इस कदर क्यों सूजा हुआ है. इस वीडियो में वो अपने किसी दोस्त के साथ बैठी हैं और कोई तीसरा इंसान वीडियो शूट कर रहा है. 

entertainment news Hindi, Urfi Javed caught the attention of trollers Badly swollen actress's face

उर्फी को पहचानना हुआ मुश्किल

इस वीडियो में एक्ट्रेस का चेहरा देखकर ऐसा लग रहा है कि जऐसे उन्हें कोई इन्फेक्शन हो गया है या फिर उनके चेहरे पर किसी कीड़े ने काट लिया है. जबरदस्त सूजन या ब्लोटिंग की वजह से उन्हें पहचानना भी बहुत मुश्किल हो गया है. उर्फी ने अपने चेहरे की वीडियो शेयर (Urfi Javed Face Swollen) करते हुए खुद लिखा है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनका चेहरा अचानक कैसे सूज गया है. यह भी पढ़े : एक बार फिर बिना ब्रा के एयरपोर्ट पर दिखीं Urfi Javed, कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज, फेंस बोले-

उर्फी को कई बार मिल चूका है धमकी (Urfi Javed Face Swollen)

फैशन के साथ -साथ उर्फी जावेद अपने बेबाक बयान को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. बोल्ड कपड़ों की वजह से एक्ट्रेस को कई बार रेप और जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ा है. वह कहती हैं कि उन्हें कई लोगों से धमकियां मिली हैं और वह उन सबकी आदी हो चुकी हैं. हाल में उर्फी रिएलिटी शो स्पिल्ट्सविला में नजर आई थीं. 

Leave a Reply