September 14, 2024

किसान ने अपने ट्रैक्टर को बना दिया जीप, आनंद महिंद्रा ने खुश होकर बोल दी यह बड़ी बात

Mahindra Tractor Modified To Jeep

Mahindra Tractor : सोशल मीडिया पर एक ‘महिंद्रा ट्रैक्टर’ चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, मेघालय के एक शख्स ने इस ट्रैक्टर को ‘देसी जुगाड़’ से जीप का लुक दिया है। जहां कई लोगों को इस ट्रैक्टर का ‘कूल वर्जन’ पसंद आ रहा है. वहीं ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए कहा- ये ट्रैक्टर उन्हें Disney की एनिमेटेड फिल्म के एक प्यारे से कैरेक्टर की याद दिला रहा है। क्या आपको वो कैक्टर याद आया?

मेघालय के शख्स ने किया ये काम (Mahindra Tractor)

असल में, यह तस्वीर महिंद्रा ट्रैक्टर नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई थी। उन्होंने कैप्शन में बताया कि मेघालय के जोवाई में रहने वाले मैया रिंबाई ने साबित कर दिया कि ये मजबूत वाहन ‘कूल’ भी है। हमें 275 एनबीपी का ये मॉडिफाइड वर्जन काफी पसंद आया!

यह भी पढ़े : Xiaomi ने लॉन्च किया 20km रेंज वाला MIJIA Electric Scooter 3 Lite, देखें डिजाइन और जानें सभी फीचर्स

आनंद महिंद्रा ने कहीं ये बातें…

बीते दिनों महिंद्रा ट्रैक्टर्स ट्विटर हैंडल ने मेघायल के इस किसान के कारनामे को शेयर किया, जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने उसे रीट्वीट करते हुए किसान की सराहना की और कहा कि यह काफी अलग है और बीस्ट की तरह है, लेकिन यह डिज्नी की एनिमेटेड फिल्मों के किसी प्यारे किरदार की तरह है. मेघायल के किसान के इस अनोखे प्रयास की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है और लोग कह रहे हैं कि आने वाले समय में ट्रैक्टर्स भी ऐसे दिखने लगे तो लोग किसी ऑफ-रोडिंग एसयूवी की तरह ट्रैक्टर ही खरीदना पसंद करेंगे.

काफी अच्छा दिख रहा है सर (Mahindra Tractor)

बता दें, महिंद्रा के ट्वीट को न्यूज लिखे जाने तक 1.4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि बहुत से यूजर्स ने इस पर टिप्पणी भी की। मसलन, एक यूजर ने इसे ‘जीप टैक्टर‘ का नाम दिया। जबकि कुछ ने लिखा कि ये कमाल का दिख रहा है, वहीं कईयों ने इस ट्रैक्टर की ताकत की सरहाना की। बाकी आपका क्या कहना है?

Leave a Reply