December 21, 2024

महज 50 हजार में घर ले जाएं नई Maruti Suzuki Swift, जानें कितनी बनेगी EMI

Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift : मारुति सुजुकी डिजायर को आप मात्र 50000 रुपए देकर खरीद सकते है। पिछले महीने 17,438 यूनिट की बिक्री के साथ यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही। इसकी डिमांड इतनी जबरदस्त है कि इसके पेट्रोल (एमटी) 3 से 4 हफ्ते और पेट्रोल (एएमटी) मॉडल पर 16 से 18 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Read Also : Solar AC: अब भूल जाइए बिजली के बिल की टेंशन, घर ले आयें 24 घंटे चलने वाला सोलर AC

शानदार लुक-फीचर्स के साथ धांसू माइलेज

शानदार माइलेज, जबरदस्त लूक और रखरखाव में सस्ता होने के कारण खरीदना पसंद करते है। आइए आपको इसकी ईएमआई और अन्य जानकारी देते है। Maruti Suzuki LXI Petrol Dzire मॉडल की कीमत 6.09 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। अगर आप इसे 50000 हजार रुपए की डाउंन पेमेंट (Maruti Suzuki Swift) देकर खरीदते है तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार 7 साल के लिए 8 फीसदी ब्यादा के साथ आपकी ईएमआई 10,056 रुपए की बनेगी। आपको 7 साल में 1,99,515 रुपए का ब्याज देना होगा।

Read Also : Force Gurkha or Mahindra Thar: इन दोनों गाड़ियों में कौन है बेहतर? सिर्फ कीमत ही नहीं जानिए फीचर्स भी यहां

Maruti Suzuki Swift Specifications

मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Swift) में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K12C ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि अपडेटेड इंजन में हायर कंप्रेशन रेशियो, पिस्टन कूलिंग जेट और कूल्ड ईजीआर सिस्टम दिया गया है। नए इंजन 90 बीएचपी की पीक पावर देता है। डिजायर का माइलेज मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.26 किमी और ऑटोमैटिक गियरशिफ्ट के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। डिजायर में एंड्रॉएड ऑटो और एपल कार प्ले, स्मार्टप्ले स्टू़डियो इंफोटेनमेंट सिस्टम,

Read Also : Free में मिल रहा Nothing Phone 1! पाने के लिए करना होगा बस ये छोटा सा काम

नई Maruti Suzuki Swift डुअल टोन अपहोस्ट्री, फॉक्स वु़ड फिनिश, MID और क्रूज कंट्रोल के लिए कलर टीएफटी स्क्रीन दी गई है। मारुति डिजायर 2020 के AMT वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Leave a Reply