December 21, 2024

13वीं किस्त से पहले केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब 3 नहीं 4 किस्त में मिलेगा पैसा! कुल 8000 रुपए आएंगे!

Pm Kisan Budget 2023


Pm Kisan Budget 2023
: किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा समय-समय सरकारें तमाम योजनएं लेकर आती रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के लिए कल्याण के लिए किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान किया था। अब तक इस योजना की 12 किस्तें लाभार्थियों के खाते में जमा की जा चुकी हैं। जल्द ही किसनों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th Installment Date 2023) मिलने की संभावना है।

Pm Kisan Budget 2023

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों की इनकम को दोगुना करने और उनको सभी तरह की सुविधाएं देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में सरकार ने देश का बजट पेश किया है. इस बार बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 2.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.

यह भी पढ़े : हो गया कंफर्म, किसानों के खाते में इस दिन आएगा 13वी क़िस्त का पैसा, सरकार ने दी जानकारी!

अब 3 नहीं 4 किस्त मिलेंगी?

पीएम किसान योजना में मिलने वाली सालाना किस्तों को बढ़ाया जा सकता है. अभी तक 3 किस्त में पैसा दिया जाता है. लेकिन, बजट में वित्त मंत्री इसे बढ़ाकर 4 कर सकती हैं. मतलब 2000-2000 रुपए की 4 किस्त और 6000 रुपए के बजाए 8000 रुपए दिए जा सकते हैं. कृषि मंत्रालय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि वित्त मंत्री से एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री ने भी अपना प्रस्ताव दिया है. 

साल की हर तिमाही पर 2000 रुपए की किस्त दी जा सकती है. मौजूदा व्यवस्था में 4 महीने के अंतराल पर ये किस्त जारी होती है. अब इसे 3 महीने के अंतराल पर देने की कवायद हो सकती है. मतलब उन्हें कुल सालाना 8000 रुपए दिए जा सकते हैं.

क्यों बढ़ेगी PM Kisan की किस्त?

सरकार ने लक्ष्य रखा था कि साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी होनी चाहिए. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका. अब सरकार इस मकसद को पूरा करना चाहेगी. किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार पीएम किसान योजना चलाती है. इस योजना में 2000 रुपए की 12 किस्त किसानों को दी जा चुकी है. लगातार बीज, खाद की कीमतों में इजाफे से भी किसानों को पैसों की जरूरत है. पीएम किसान में राशि को अगर बढ़ाया जाता है तो ये बड़ी राहत होगी. 

यह भी पढ़े : पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलने वाले किसानों को मिलेगा दोबारा मौका

E-KYC है जरूरी (Pm Kisan Budget 2023)

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जिन भी किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करा रखी है उन किसानों को 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. अगर अभी तक आपकी केवाईसी नहीं हुई है तो उसको आज ही पूरा करा लें, जिससे आपको भी पैसा मिल जाएगा. 

होली से पहले खाते में आ जाएगा पैसा

इसके साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 13वीं किस्त इस महीने जारी हो सकती है. इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना का पैसा होली से पहले ही करोड़ों किसानों के खाते में आ जाएगा. 

Leave a Reply