September 14, 2024

किसानों के 50000 तक का लोन माफ करेगी सरकार, जानिए कैसे उठाएं योजना का फायदा

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश हैं. केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की तरफ से भी किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों के कंधे से त्रृण का बोझ करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार ने बड़ी पहल की है. किसानों के आर्थिक बोझ को कम रने के लिए राज्य सरकार ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत उन किसानों का लोन माफ किया जा रहा है जो कर्ज चुकाने में असमर्थ हैं. इस योजना का फायदा अब तक 469,495 किसानों को मिल चुका है.

क्या है योजना का उद्देश्य? (Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana)

झारखण्ड सरकार की कृषि ऋण माफी योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के शॉर्ट टर्म लोन वाले किसानों को उससे मुक्त करना है. राज्य सरकार ने किसानों को लोन से मुक्ति देने के लिए यह योजना शुरू की है. कृषि ऋण माफी योजना का उद्देश्य किसान समुदाय के पलायन को रोकना, एग्रीकल्चर इकोनॉमी को मजबूती प्रदान करना, फसल लोन धारक की लोन पात्रता में सुधार लाना है.

यह भी पढ़े : किसान भाइयो को तोहफा, शुरू हुआ सारथी पोर्टल… कोई भी शिकायत हो तो इस नंबर पर करें कॉल

किस को मिलेगा फायदा?

इस सरकारी योजना का फायदा सिर्फ उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने 31 मार्च 2020 से पहले 50,000 रुपये का लोन लिया है. योजना के तहत लोन माफी का फायदा लेने के लिए किसानों को झारखंड कृषि माफी योजना के पोर्टल पर जाकर अप्लाई करना होगा.

क्या है शर्तें (Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana)

  • किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • किसान के पास वैध आधार नम्बर होना चाहिए.
  • एक परिवार से एक ही फसल लोन धारक सदस्य पात्र होंगे.

  • आवेदक मान्य राशन कार्डघारक होने चाहिए.
  • आवेदक किसान केडिट कार्डघारक होने चाहिए.
  • आवेदक अल्पविधि फसल ऋणधारक होने चाहिए.

  • फसल लोन झारखंड में स्थित लोन बैंक प्राप्त बैंक से जारी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास मानक फसल ऋण खाता होना चाहिए.
  • दिवंगत ऋणघारक का परिवार.

  • यह योजना सभी फसल लोन धारक के लिए स्वैच्छिक होगी.
  • अधिक जानकारी के लिए https://jkrmy.jharkhand.gov.in/ लिंक पर करें क्लिक