December 21, 2024

New 2024 Bajaj Pulsar NS125 हुआ लॉन्च, पहले से हो गई महंगी; कई बदलाव किए गए

New 2024 Bajaj Pulsar NS125

New 2024 Bajaj Pulsar NS125 : नया 2024 मॉडल Pulsar NS160 और NS200 को लॉन्च करने के बाद अब Bajaj ने भारत में अपडेटेड Pulsar NS125 भी लॉन्च कर दी है. नई 2024 Bajaj Pulsar NS125 की कीमत 1,04,922 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस प्राइस के साथ यह पुराने मॉडल की तुलना में अब 5,000 रुपये महंगी हो गई है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hero Xtreme 125R और TVS Raider 125 से है.

यह भी पढ़े : How to Download Content on Netflix : अब आप बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर पाएंगे Netflix, वेब सीरीज और फिल्में को आसानी से करें डाउनलोड

New 2024 Bajaj Pulsar NS125

Bajaj का Pulsar NS125 में भी वही अपडेट देखने को मिले हैं, जो बड़ी Pulsar (NS160 और NS200) में मिले. इसके मस्कुलर डिजाइन को पहले जैसा ही रखा गया है. बाइक के फ्रंट डिजाइन, फ्यूल टैंक और साइड पैनल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, इसकी हेडलाइट में कुछ अंदरूनी बदलाव किए हैं. इसमें थंडर-शेप्ड LED DRLs दिए गए हैं.

नया बाइक पल्सर में अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिससे राइडर SMS और कॉल नोटिफिकेशन, फोन बैटरी का लेवल जैसी जानकारी देख सकता है. इसके अलावा, बाइक में USB पोर्ट और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दी गई है. USB पोर्ट से आप अपने फोन या ईयरफोन आदि को चार्ज कर सकते हैं और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से सेफ्टी का ध्यान रखा गया है.

यह भी पढ़े : Highest FD Rate: 8 परसेंट से भी ज्‍यादा ब्‍याज देने वाले ये 5 बैंक, इन्वेस्ट करने पर म‍िलेगा बंपर फायदा

ABS सिस्टम के साथ लॉन्च

इस गाड़ी में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के साथ फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. 2024 Pulsar NS125 में पहले की तरह (पिछले मॉडल जैसे) ही 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है.

इस बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन 11.8bhp पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है. सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स (New 2024 Bajaj Pulsar NS125) और पीछे की तरफ मोनोशॉक मिलता है.

1 thought on “New 2024 Bajaj Pulsar NS125 हुआ लॉन्च, पहले से हो गई महंगी; कई बदलाव किए गए

Leave a Reply